पेरिस ओलंपिक के लिए किया क्वालिफाई
दरअसल भारतीय पुरुष और महिला टीम बुधवार को यहां विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में हार गईं लेकिन उन्होंने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। मनिका बत्रा की अगुआई वाली टीम राउंड 16 में चीनी ताइपे से 1-3 से हार गई जबकि पुरुष टीम को प्रतियोगिता में दूसरी बार दक्षिण कोरिया से 0-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
नई दिल्ली। भारतीय पुरुष और भारतीय महिला टीम को वर्ल्ड टेबल टेनिस चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल मैच में हार झेलनी पड़ी और इस हार के साथ ही भारतीय टीम का वर्ल्ड टीम टेबल टेनिस चैंपियनशिप का सफर खत्म हो गया।
