सोशल मीडिया पर जोमैटो डिलीवरी बॉय का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला डिलीवरी बॉय को जूते से पीटते दिखती है. इसे एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया था और डिलीवरी बॉय की मदद की मांग की थी. अब जोमैटो की तरफ से ट्वीट कर बताया गया है कि कंपनी इस मामले की जांच करवा रही है. मामले को लेकर कंपनी डिलीवरी पार्टनर से भी संपर्क करेगी.
यूजर ने यह वीडियो 16 अगस्त को शेयर किया था. हालांकि, यह वीडियो कहां का है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. पोस्ट में यूजर ने आगे लिखा- किस्मत से वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. हालांकि, मुझे बिना ऑडियो वाला यह वीडियो मिला है. मैंने कस्टमर केयर को फोन किया. लेकिन वह इस मामले को समझ नहीं पाएं और यह मददगार साबित नहीं हुआ.

पोस्ट पर लोग डिलीवरी पार्टनर को पीटने वाली महिला पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. बाद में, यूजर के पोस्ट के जवाब में जोमैटो की तरफ से कहा गया- घटना के बारे में बताने के लिए धन्यवाद. हम इस मामले की जांच करवा रहे हैं.