बलरामपुर में तेंदुए ने एक 10 साल के मासूम को अपना निवाला बना लिया. तेंदुए के हमले में पोते की मौत की खबर सुन बाबा यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका और
बलरामपुर. उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में इन दिनों तेंदुए का आतंक देखने को मिल रहा है. सोमवार को भी तेंदुए ने एक मासूम का शिकार किया. इस हमले में मासूम की मौत के बाद बाबा यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका और मंगलवार को उसकी भी मौत हो गई. बता दें कि अब तक तेंदुए ने 6 बच्चों को अपना निवाला बनाया है.
बलरामपुर के हरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुर गांव में सोमवार को तेंदुए के हमले में 10 वर्षीय समीर अंसारी की दर्दनाक मौत हो गई थी. अपने पोते समीर अंसारी की मौत से आहत बाबा मोहर्रम अली की भी मंगलवार को सदमे में मौत हो गई. तेंदुए के आतंक से पूरे इलाके में दहशत है. ऐसे में सदमे में बाबा की मौत से पूरा तराई का इलाका गमगीन है. तेंदुए के हमले में अब तक छह बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि सात बच्चे घायल हो चुके हैं. सोमवार की शाम हरैया थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में बकरी चराने गए 10 वर्षीय बालक समीर अंसारी पर तेंदुए ने हमला किया और उसे झाड़ियां की तरफ खींच ले गया. ग्रामीणों ने तेंदुए का पीछा किया तो झाड़ियों के बीच मासूम बच्चे का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ. अपने पोते समीर अंसारी की मौत की खबर सुनकर उसके बाबा मोहर्रम अली को गहरा सदमा लगा. मोहर्रम अली इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सका और मंगलवार को उसकी भी मौत हो गई.

मौके पर पहुंचे सोहेलवा वन्य जीव प्रभाव के डीएफओ डॉ एम सेम्मारन ने बताया कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. तेंदुए को पकड़ने के लिए टीमें लगाई गई है. तेंदुए को ट्रेंकुलाइज करने का भी प्रयास किया जा रहा है, जगह-जगह पिंजरे भी लगाए गए हैं. डीएफओ ने कहा कि हम शीघ्र ही तेंदुए को पकड़ लेंगे। तेंदुए के लगातार हमले से ग्रामीणों में दहशत ही नहीं है, बल्कि धीरे-धीरे आक्रोश भी फैलने लगा है.