UP Municipal Election: शहरी निकाय निदेशालय द्वारा अभी क्षेत्रों का परिसीमन और वार्डों में आरक्षण की प्रक्रिया बांकी है. इसलिए चुनाव दिसंबर में कराना चुनाव आयोग की मजबूरी है. कल यानी 31अक्टूबर को आयोग ने मौजूदा वोटर लिस्ट प्रकाशित की है. जिसमें 1 से 7 नवंबर तक लोग, वोटर लिस्ट में अपना नाम और अन्य विवरण देख सकते हैं. इसके बाद 8 से 12 नवंबर के बीच वोटर अपने दावे और आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनावों को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. लोग निकाय चुनाव को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. इस बीच नगर निकाय चुनावों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि दिसंबर महीने में नगर निकाय के चुनाव हो सकते हैं. चुनाव चार चरणों में होंगे. जनवरी के पहले सप्ताह में मतगणना होगी.
बता दें कि 2017 में नवंबर में नगर निकाय के चुनाव हुए थे. ये चुनाव भी चार चरणों मे हुए थे. 2 दिसंबर 2017 को नगर निकाय चुनावों की मतगणना हुई थी. इस बार चुनाव एक महीने लेट दिसंबर में होने की बात कही जा रही है. जिसका परिणाम जनवरी 2023 में आएगा. बताया जा रहा है कि 1 नवंबर से 18 नवंबर तक वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण कार्यक्रम चलेगा. जिसके बाद 18 नवंबर को फाइनल वोटर लिस्ट तैयार हो जाएगी.