उत्तर प्रदेश में इन दिनों यूपी बोर्ड की परीक्षा चल रही है. स्टूडेंट के लिए यह जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव होता है. ऐसे में किसी भी हाल में परीक्षार्थी अपना पेपर छोड़ना नहीं चाहते है. यही वजह है कि बुलंदशहर में एक छात्रा रात में शादी के बाद सुबह सजी गाड़ी और वेडिंग ड्रेस में परीक्षा देने पहुंच गई. वहीं पेपर खत्म होने तक उसके परिजन उसकी विदाई के रस्म का इंतजार करते रहे. हॉल से बाहर आने के बाद ही छात्रा की विदाई हुई.
उत्तर प्रदेश के बोर्ड एग्जाम में परीक्षा केंद्र आ रहे छात्र-छात्राओं को लेकर रोज नए-नए वीडियो और फोटो सामने आ रहे हैं. बुलंदशहर से भी एक ऐसी छात्रा का फोटो सामने आया है. यहां छात्रा दुल्हन के लिबास में सजी हुई गाड़ी में बैठकर अपना पेपर देने पहुंच गई. उसे परीक्षा केंद्र पर देख सब चौंक गए.
