एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से पुलिस को मामले की जानकारी हुई. उन्होंने कहा कि इस संबंध में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आरोपी सुरेेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है.
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से क्रूरता की बड़ी खबर सामने आई है. यहां मोबाइल चोरी के शक में एक बच्चे को खंभे से लटकाकर तीन घंटे तक पीटा गया. इतना ही नहीं जब उसने पानी मांगा तो आरोपियों ने उसके मुंह में हरी मिर्च डाल दी. यहां तक की पिटाई की वजह से बच्चे के कान से खून आ गया. वहीं पास खड़े लोग तमाशबीन बनकर खड़े रहे. इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
इस बाबत आजमगढ़ के SP सिटी शैलेन्द्र लाल ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. इससे पहले एसपी अनुराग आर्या ने प्रभारी निरीक्षक को फटकार लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.