देवरिया में बोलेरो वाहन ने बाइक सवार दो पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी. दोनों ही पुलिसकर्मी किसी सरकारी कार्य से जा रहे थे. घायल हेड कांस्टेबल अजय सिंह की स्थिति ठीक बताई जा रही है.
उत्तर प्रदेश के देवरिया में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां बोलेरो वाहन ने बाइक सवार दो पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी. घटना में एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई, जबकि हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि दोनों पुलिसकर्मी किसी सरकारी कार्य से जा रहे थे. वही घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों घायल पुलिसकर्मियों को लेकर जिला अस्पताल देवरिया पहुंची, जहां इलाज के दौरान सब इंस्पेक्टर ने दम तोड़ दिया.