उत्तर प्रदेश के आगरा में पानी के लिए लोगों को संघर्ष करना पड़ रहा है। पांच वर्षों से समस्या से जूझ रही जनता बृहस्पतिवार को सड़क पर उतर आई। रोड पर खाली बर्तन रखकर जाम लगा लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आश्वासन देकर सड़क से जाम खुलवाया।
मामला खंदौली थाना क्षेत्र के नाउ की सराय का है। यहां काफी लंबे समय से पानी की समस्या का सामना कर रही जनता सुबह सड़क पर उतर आई। आगरा-जलेसर मार्ग पर खाली बर्तन रख प्रदर्शन किया। मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन करने की वजह से सड़क पर वाहनो की लंबी कतार लग गई।
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि वह पिछले पांच वर्षों से पानी की समस्या का सामान कर रहे हैं। क्षेत्रीय विधायक से लेकर मंत्री तक अपनी समस्या को रखा लेकिन पानी की किल्लत दूर नही हुई। महिलाएं, पुरुष और बच्चे भारी संख्या में सड़कों पर मटके फोड़कर पानी की समस्या को दूर करने के लिए सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे।
बताया कि वह टैंकरों से पानी खरीद कर अपनी गुजर बसर कर रहे हैं। नालों में बदबूदार और गंदा पानी आ रहा है जिसको उनके पशु तक नही पी रहे हैं। सरकार द्वारा कुछ समय पहले ट्यूबवेल लगवाया गया था जिसे प्राइवेट पानी के टैंकर वाले बाजारों में पानी बेच रहे हैं। उनके क्षेत्र में 16 ट्यूबवेल लगे हुए हैं फिर भी क्षेत्रीय जनता पानी के लिए प्यासी काफी लंबे समय से बैठी हुई है।
टैंकर वालों ने अचानक से पानी देना बंद कर दिया जिसकी वजह से पानी की भीषण समस्या खड़ी हो गई। लंबे समय से कोई सुनवाई न होने के कारण आज उन्हें सड़क पर उतरना पड़ा। जाम और प्रदर्शन की सूचना पर थाना खंदौली पुलिस मौके पर पहुंच गई। काफी लंबे समय तक जनता को उच्चाधिकारियों के आने और समस्या को दूर करवाने के आश्वाशन बाद क्षेत्रीय लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन बंद कर सड़क किनारे बैठ गईं।