बिना प्रशासन से बात किए 10 दिनों तक अयोध्या न आएं22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दूसरे दिन बुधवार की सुबह से ही राम मंदिर में दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ पहुंचना शुरू हो गई। हनुमान गढ़ी मंदिर के बाहर पुलिस की तैनाती बढ़ाई गई है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहले दिन पांच लाख से अधिक भक्तों ने राम मंदिर पहुंचकर प्रभु राम के दर्शन किए थे।
