Rahul Gandhi कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 20 फरवरी को मानहानि केस में सुल्तानपुर की जिला सिविल कोर्ट में पेश होंगे। बता दें कि कोर्ट ने उन्हें मानहानि मामले में समन जारी किया था। ये मामला साल 2018 में एक भाजपा नेता द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे से जुड़ा है। इसमें कहा गया है कि राहुल गांधी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोमवार को बताया कि सांसद राहुल गांधी को मानहानि के एक मामले में सुल्तानपुर जिला अदालत में पेश होने के लिए समन जारी किया गया है। उन्होंने इसक जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से दी है।