Prayagraj Updates: प्रयागराज जंक्शन प्रदेश का पहला ईट राइट स्टेशन (Eat Right Station) बन गया है। फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) की ओर से इसका प्रमाण पत्र जारी किया गया है। यह प्रमाण पत्र छह नवंबर 2024 तक मान्य होगा।
अथॉरिटी की ओर से सही भोजन, बेहतर जीवन योजना की शुरुआत की गई है। इसके तहत खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वाले संस्थानों को न्यूनतम मानक पूरे करने होते हैं। संस्थानों की ओर से इस बाबत किए गए आवेदनों के आधार पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की ओर से जांच कराई जाती है। केंद्रीय टीम भी परीक्षण करती है। इनकी रिपोर्ट के आधार पर यह सर्टिफिकेट जारी किया जाता है। इसी क्रम प्रयागराज को ईट राइट स्टेशन का प्रमाण पत्र दिया गया है। अभिहित अधिकारी ममता चौधरी ने बताया कि यह प्रमाण पत्र पाने वाला प्रयागराज प्रदेश का पहला स्टेशन है।