दो दिन पहले हिंदू हॉस्टल के पास कार से बाइक टकरा जाने के बाद कार सवार लोगों ने बाइक सवार सत्यम कुशवाहा और आदर्श भदौरिया को जमकर पीट दिया था। घायल छात्रों का आरोप है कि आरोपियों ने तमंचे की बट से उनके सिर पर गंभीर प्रहार किया और दहशत पैदा करने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग भी की।
कार सवार के द्वारा तमंचे की बट से पिटाई के आरोपी छात्र आदर्श भदौरिया और सत्यम सिंह सोमवार को सिविल लाइंस थाने पर धरने पर बैठ गए। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र थाने पर जमा हो गए। छात्रों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस फोर्स को अलर्ट कर दिया गया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक वह धरने से नहीं उठेंगे।
दो दिन पहले हिंदू हॉस्टल के पास कार से बाइक टकरा जाने के बाद कार सवार लोगों ने बाइक सवार सत्यम कुशवाहा और आदर्श भदौरिया को जमकर पीट दिया था। घायल छात्रों का आरोप है कि आरोपियों ने तमंचे की बट से उनके सिर पर गंभीर प्रहार किया और दहशत पैदा करने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग भी की। घटना की जानाकारी होते ही सिविल लाइन पुलिस पहुंच गई।