पंजाब में लोकडाउण के चलते सब्जियाँ और प्याज़ के रेट हुए कम जिस ने थोक सब्ज़ी विक्रेता हुए परेशान जो प्याज़ लोकडाऊन से पहले लोग के आँसू निकाल रहा था आज अपने रेत को ले कर ख़ुद आँसू बहा रहा जब 80 किलो बिकने वाला प्याज़ आज 6/7रुपए बिक रहा जिस के प्याज़ विक्रेता का कहना है कर 7रुपए किलो बेच कर पीडित नहीं खाता जब कि प्याज़ का 4रुपए किलो किराया पड़ जाता है इस का कारण लोकडाउण का होना जिस के साथ न तो खरीददार मंडी में आते हैं आए नहीं सब्ज़ी विक्रेता के पास समय है इस मौके मंडी में थोक विक्रेता ने दिस्सआ के
भाटिया थोक प्याज़ विकरेता
जद इस बारे सब्ज़ी के थोक विक्रेता के साथ बातचीत किया तो उन्होंने बताया कि मंडी में न कोई पकड़ी लग रही है और न ही कोई दुकान सिर्फ़ रेहड़ियें वाले ही थोड़ा बहुत सब्ज़ी खरीद के हैं जिनि सा लागत होती है इस करके सब्ज़ी की कोई ख़ास बिक्री नहीं जिस के साथ रेट घट रहे हैं क्यों कि सब्ज़ी ताज़ी और कम आने कारण ही अधिक भाव के साथ बिकती अगर सब्ज़ी मंडी में बढ़ आ जाती है खरीददार कम होने के कारण रेट कम हो जाता है कुछ लोग घर में बैठे हैं कारण लोग की कमाई के साधन और काम कार बंद पड़े हैं इस करके लोगों के पास पैसो की कमी भी है
इंडियन न्यूज़ 20 से संवाददाता तरसेम डुड्डी की खास रिपोर्ट.
#Indiannews20. #Breakingnews. #Punjab