शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपने जन्मदिन पर फैंस को तोहफा दिया है. शाहरुख की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ (Pathan) का टीजर रिलीज कर दिया गया है.
मुंबई. जैसी चर्चा थी ठीक वैसा ही हुआ. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के जन्मदिन पर उनकी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ (Pathan) का टीजर कर दिया गया. शाहरुख के 57वें बर्थ पर यश राज फिल्मस ‘पठान’ का टीजर रिलीज कर किंग खान के फैंस को जबरदस्त तोहफा दिया है. फिल्म के टीजर में शाहरुख का अंदाज देख फैंस बोल रहे हैं कि ‘किंग खान इज बैक’. टीजर में खून से लथपथ शाहरुख नजर आ रहे हैं तो वहीं फिल्म की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का अंदाज भी शानदार है. ‘पठान’ का टीजर हिंदी, तमिल और तेलुगु तीनों भाषाओं में रिलीज किया गया है.