उत्तर प्रदेश में चंदौली के दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी ने अफीम की तस्करी करने वाले प्रेमी जोड़े को पकड़ा है. आरोपी जोड़े के पास से 2 किलोग्राम अफीम बरामद की गई है, जिसकी कीमत तकरीबन 11 लाख रुपये बताई जा रही है. युवक-युवती झारखंड के रहने वाले हैं. झारखंड से ही अफीम की खेप को लेकर नई दिल्ली जा रहे थे. लेकिन बीच रास्ते में दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी की गिरफ्त में आ गए.
दरअसल, सोमवार की रात तकरीबन 10 बजे जीआरपी और आरपीएफ के जवान दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रूटीन चेकिंग कर रहे थे. तभी उनकी निगाह प्लेटफार्म नंबर 6 पर मौजूद युवक युवती पर पड़ी. पुलिस को गश्त करता देख यह दोनों युवक युवती घबरा गए और खिसकने लगे.

दोनों की संदिग्ध हरकतों को देखकर पहले तो पुलिस को संदेह हुआ कि दोनों घर से भागे हुए युवक-युवती तो नहीं हैं. इसी संदेह के आधार पर आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने युवक-युवती से पूछताछ शुरू कर दी.
जीआरपी के अनुसार, इन दोनों के पास से 2 किलोग्राम अफीम बरामद हुई है. जिसकी कीमत तकरीबन 11 लाख रुपए है. जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने इस बरामदगी की बाबत नारकोटिक्स ब्यूरो को भी सूचना दे दी है. साथ ही साथ जीआरपी अब इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि इस पूरे गैंग का सरगना कौन है और नई दिल्ली में इस अफीम की खेप को किस को डिलीवर करना था.