शहर में एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी कार्यालय के अंदर जाने से पहले शिवकुमार ने पत्रकारों से कहा कि वह ‘‘कानून का पालन करने वाले नगारिक’’ हैं और इसलिए संघीय एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए पहुंचे हैं.
National Herald Case: कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार ‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े कथित मनी लॉड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए शुक्रवार को दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हुए। कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार दिल्ली में ईडी कार्यालय पहुंचे। जांच एंजेसी ने उनके साथ उनके भाई को भी बुलाया है। एजेंसी ने उन्हें और उनके भाई, सांसद डीके सुरेश को यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में उनके वित्तीय योगदान से संबंधित जांच के सिलसिले में तलब किया है। ED ऑफिस में जाने से पहले डी के शिवकुमार ने मीडिया से बात की।