Mahakal Lok: उज्जैन सहित देश के अन्य हिस्सों के श्रद्धालु महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर विकास परियोजना को लेकर रोमांचित हैं और महाकाल लोक में प्रवेश करने को उत्सुक हैं।
Mahakal Corridor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जैन में महाकाल लोक का उद्घाटन किया। 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक उज्जैन के महाकाल मंदिर में पीएम का आगमन एक ऐतिहासिक पल है। महाकाल लोक का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने कार्तिक मेला ग्राउण्ड में जनसभा को संबोधित किया। इससे पहले उन्होंने बाबा महाकाल की विषेश पूजा अर्चना की। प्रधानमंत्री मोदी भारतीय वायुसेना के विमान से इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचे और वहां से हेलीकॉप्टर से उज्जैन हेलीपेड पहुंचे। उसके बाद उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किए और पूजा अर्चना की और नंदी को प्रणाम किया।