बीते अगस्त महीने में त्योहारी सीजन में महंगाई को कंट्रोल करने के लिए केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में 200 रुपये की कटौती की थी।वहीं, उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों की सब्सिडी को भी 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया गया है।मोदी सरकार की इन कोशिशों की वजह से देश की राजधानी दिल्ली में सामान्य ग्राहकों के लिएघरेलू lpg gas cylinder की कीमत 903 रुपये हो गई है। उज्जवला के तहत लाभार्थियों को दिल्ली में सिलेंडर 603 रुपये की कीमत पर मिल रहा है।हालांकि, देश का एक ऐसा भी राज्य है जहां घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 450 रुपये है।यह राज्य मध्य प्रदेश है। मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने अगस्त महीने में ही प्रदेश की महिलाओं को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया था।