Kerala Government Lawyer Resign: केरल के वरिष्ठ सरकारी वकील पी जी मनु के खिलाफ अपने कार्यालय और आवास पर एक महिला का कई बार यौन उत्पीड़न के मामले में केस दर्ज हुआ है. मनु एनआईए के वकील रह चुके हैं.Kerala Government Lawyer Resign On Rape Charge: केरल सरकार के वरिष्ठ वकील पी.जी. मनु ने एक महिला की ओर से दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया है. शिकायत के अनुसार, मनु ने एक मामले पर चर्चा के बहाने महिला को बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता के वकील के.के. बहिला ने कहा कि अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि किसी भी देरी से केवल आरोपी को मदद मिलेगी. केरल के महाधिवक्ता कार्यालय ने कहा कि वकील ने अपना इस्तीफा दे दिया है और इसे कानून विभाग को भेज दिया गया है.

मनु राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के वकील रह चुके हैं. शिकायतकर्ता ने कहा है कि वह पहले से ही 2018 के एक मामले में दुष्कर्म पीड़िता थीं. उसने मामले के शीघ्र निवारण के लिए वकील से संपर्क किया था जिसके बाद कथित तौर पर मनु ने उसका यौन शोषण किया. आरोप है कि वकील ने उसे धमकी भी दी थी. यातना सहन करने में असमर्थ होने पर उसने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया और मनु के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
पुलिस ने दी मामले की जानकारी
न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कहा कि बुधवार (29 नवंबर) को वकील के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (बलात्कार), 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना) और 506 (धमकी देना) तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम सहित विभिन्न प्रावधानों के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई. यह कार्रवाई महिला की ओर से दी गई शिकायत के बाद उसी दिन की गई.
पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत के मुताबिक वकील ने मामले के सिलसिले में बयान दर्ज कराने के लिए उसे अपने कार्यालय में बुलाया और कथित तौर पर उससे दुष्कर्म किया. महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि पहली घटना नौ अक्टूबर को हुई और उसके बाद वकील ने 24 अक्टूबर और 29 अक्टूबर को उससे दो और मौकों पर दुष्कर्म किया. उसने आरोप लगाया कि इसके बाद वह उसे फोन पर परेशान करता रहा और उसे अश्लील तस्वीरें और वीडियो भी भेजे.