कश्मीर घाटी में मौसम सुहावना बना हुआ है। गर्म इलाकों से घाटी पहुंचे पर्यटक इस मौसम का आनंद ले रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, श्रीनगर समेत कश्मीर घाटी के लगभग सभी हिस्सों में बीते दिनों हुई बारिश से घाटी में तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार को श्रीनगर में दिनभर धूप रहने के बाद शाम को कुछ राहत मिली। तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। घाटी के पहाड़ी इलाकों में भी बादल बरसे।
कई उच्च पर्वतीय इलाकों में बीते शुक्रवार को बर्फबारी हुई थी, जिसके बाद मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चल रही हैं। गुजरात से घाटी घूमने आए जिगनेश के अनुसार इस समय उनके वहां 45 डिग्री से ऊपर तापमान है और कश्मीर में बिलकुल विपरीत है।

पर्यटक दीपिका कुमारी के अनुसार, घाटी की सुंदरता और मौसम कोई बाहर बैठे कल्पना भी नहीं कर सकता। यहां आकर वापस लौटने का मन नहीं कर रहा।
श्रीनगर की विश्व प्रसिद्ध डल झील, लाल चौक, गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग समेत यहां के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार हैं।

श्रीनगर में अधिकतम तापमान 29.9 और न्यूनतम 14.4 डिग्री रहा। धर्मनगरी कटड़ा में मौसम से कोई राहत नहीं। कटड़ा में बुधवार को पारा 39 डिग्री रहा