प्रशांत किशोर को उत्तराधिकारी बनाए जाने के सवालों पर नीतीश कुमार ने कहा कि ऐसी कोई बात कभी नहीं हुई. वह कुछ भी बोलते रहते हैं. उन्होंने कहा कि वह पीके अब बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि प्रशांत जो कभी मेरे घर में रहते थे, मेरे लिए काम करते थे, आज वह बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं. नीतीश ने पीके पर आरोप लगाया है कि उन्होंने मुझसे जेडीयू को कांग्रेस में विलय करने का प्रस्ताव दिया था. साथ ही उन्होंने प्रशांत किशोर के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि वे उनको अपना उत्तराधिकारी बनाना चाहते थे.