वाराणसी के सामनेघाट स्थित मुरारी चौक के समीप पिछले 10 साल से चल रहे अवैध बस स्टैंड पर सोमवार को आरटीओ, परिवहन विभाग, नगर निगम और पुलिस ने की संयुक्त रूप से छापा मारा। अचानक हुई इस कार्रवाई से डग्गमार बस के संचालकों में हड़कंप मच गया। मौके पर मिली 30 बसों को सीज कर टीम ने पुलिस लाइन भिजवाया।

फर्जी आदेश की कॉपी दिखाकर स्थानीय पुलिस की मदद से बिहार के कोच, आरा, बक्सर, मोहनिया, भभुआ, सहित अन्य जिलों के लिए अवैध बस स्टैंड से 120 बसों का संचालन हो रहा था। अवैध बस स्टैंड के संचालक के खिलाफ नगर निगम की तरफ से मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।