Haryana News: सोनीपत में अज्ञात कारणों के चलते पश्चिमी यमुना लिंक नहर टूट गई. इससे कई इलाकों में जलभराव हो गया और कई एकड़ में फसलें डूब गईं. नहर टूटने के बाद पानी खेतों और कॉलोनियों की तरफ बढ़ता चला गया, जिसके चलते कॉलोनियों के साथ सड़कों पर पानी जमा हो गया.
जानकारी के अनुसार, यह घटना सोनीपत के गांव बड़वासनी के पास की है. यहां पश्चिमी यमुना लिंक नहर एक बार फिर टूट गई. इस लिंक नहर से दिल्ली में पीने के लिए पानी सप्लाई होता है. नहर के टूटने से कई सौ एकड़ फसल भी जलमग्न हो गई है. इस मामले की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन के आला अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जायजा लिया.