दिल्ली से सटे एनसीआर क्षेत्र में आने वाले ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां के रिछपाल गढ़ी गांव में कुछ शरारती तत्वों ने एक मंदिर में खूब उत्पात मचाया। यहां भगवान की सभी मूर्तियां तोड़ दीं और भगवान की मूर्ति पर चढ़े कपड़ों को भी नहीं बख्शा। आरोपियों ने कपड़ों को जला दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
