गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में राजनगर एक्सटेंशन से लेकर यूपी गेट तक जाने वाली एलिवेटेड रोड पर रात को अंधेरा छा रहा है। अगर आपने वाहन सही तरीके से नहीं चलाया तो मुश्किल बढ़ सकती है। दिन छिपते ही यह पूरी एलिवेटेड रोड अंधेरे में डूब जाती है। करीब दस किलोमीटर लंबी इस सड़क पर लगी 1000 से अधिक स्ट्रीट लाइट बंद हो गईं हैं। निगम का कहना है कि अभी दो से दिन तीन और इस पूरी सड़क पर स्ट्रीट लाइट की पावर सप्लाई बहाल होने में लगेंगे। पूरी एलिवेटेड रोड पर लगी स्ट्रीट लाइट में पावर ठप होने का कारण ट्रांसफर चोरी होना बताया जा रहा है। जीडीए ने करीब पांच वर्ष पहले एलिवेटेड रोड को बनाया था। छह लेन एलिवेटेड रोड बनाने में जीडीए ने करीब 1400 करोड़ से भी ज्यादा पैसा खर्च किया है।