जानें- एरियल एक्शन ने दर्शकों को किया इम्प्रेस या हुए डिप्रेस? Fighter X Review ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की स्टारर फाइटर गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज हुई है। ऐसे में फिल्म को एक लंबा वीकेंड मिलने वाला है। अगर आप भी परिवार के साथ इस पेट्रियोटिक फिल्म को देखने की सोच रहे हैं तो यहां एक बार फाइटर का पब्लिक रिव्यू जरूर पढ़ लें…
