सुकेश ने मंडोली जेल में ही बंद अपनी पत्नी पर भी शिकायत वापस लेने का दवाब बनाने की बात कही है। साथ ही उनको भी दिल्ली के बाहर दूसरी जेल में शिफ्ट करने की मांग की है। पत्र में सुकेश ने आरोप लगाया है कि जेल के भीतर सीआरपीएफ के जवान उसे प्रताड़ित कर रहे हैं।
दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने शुक्रवार को अपने वकीलों को पत्र लिखकर पॉलीग्राफ जांच के लिए हामी भर दी। इसके साथ ही उसने मांग की है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और मंत्री सत्येंद्र जैन का भी पॉलीग्राफ टेस्ट हो