मनीष के परिजनों का आरोप था कि वारदात को जेल में मोहसिन और कासिम के इशारे पर अंजाम दिया गया है। दो साल पहले इन दोनों ने मनीष पर जानलेवा हमला किया था तो मनीष ने केस दर्ज करवाया था। कुछ दिनों से मनीष को केस वापस लेने की धमकियां मिल रही थीं।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में डीएम कार्यालय के पास शनिवार शाम एक युवक की सरेराह चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त सुंदर नगरी निवासी मनीष के रूप में हुई। हत्या की सूचना के बाद इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया। कुछ शरारती तत्वों ने घटना को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया। कुछ ही देर बाद दोनों समुदाय आमने-सामने आ गए। जमकर नारेबाजी की गई।