अदालत में संजय सिंह के वकील मोहित माथुर ने कहा कि उन्हें बिना सबूत के अरेस्ट किया गया है। वकील ने जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय से रिमांड कॉपी की भी मांग की है। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से विशेष लोक अभियोजक नवीन कुमार मट्टा पेश हुए। जांच एजेंसी ईडी के वकील ने कहा कि दो अलग-अलग लेनदेन हुए हैं। इसमें कुल दो करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है। संजय सिंह के लिए काम करने वाले दिनेश अरोड़ा के बयान के अनुसार उसने लेन देन की बात को फोन पर पुष्टी की है। उन्होंने आगे कहा कि ED के रिमांड पेपर में संजय सिंह के घर पैसे के लेनदेन का जिक्र है।