CM Yogi Adityanath Get support from RSS: सीएम योगी के बंटेंगे तो कटेंगे वाला बयान पर अब संघ ने भी प्रतिक्रिया दी है। संघ ने कहा कि हिंदू को तोड़ने के लिए लोग ऐसे काम कर रहे हैं। हिंदू एकता लोक कल्याण के लिए जरूरी है। संघ के सहसरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि हमें इसे आचरण में लाना होगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में अगस्त महीने में जन्माष्टमी पर आयोजित कार्यक्रम में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि बंटेंगे तो कटेंगे। इसके बाद इस नारे को विपक्षी दलों ने जमकर बवाल काटा हुआ है। सबसे बड़ा विरोध तो सपा की ओर से हुआ। वहीं कांग्रेस ने भी उनके इस बयान का विरोध किया। अब खबर है कि संघ ने उनके इस बयान का समर्थन किया है।
संघ के सहसरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि इसे हमें आचरण में लाना होगा। कुछ लोग हिंदू समुदाय को तोड़ने का काम कर रहे हैं। लोक कल्याण के लिए हिंदू समाज में एकता जरूरी है।