भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा है कि कि भारत का सुप्रीम कोर्ट कोई तिलक मार्ग का सुप्रीम कोर्ट नहीं है, ये पूरे देश की सर्वोच्च अदालत है. जस्टिस चंद्रचूड़ ने ये बातें ओडिशा में एक कार्यक्रम में संबोधन के दौरान राज्य के दक्षिणी और पश्चिमी भागों में हाई कोर्ट बेंच स्थापित करने की मांग के बीच कहीं. इसके साथ ही सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने शनिवार (6 मई) को कहा कि तकनीकी ने हाई कोर्ट की पीठों की आवश्यकता को समाप्त कर दिया है. अब हर जिले में एक वर्चुअल कोर्ट है.
CJI चंद्रचूड़ कटक में स्थित ओडिशा न्यायिक अकादमी में डिजिटाइजेशन, पेपरलेस कोर्ट्स और ई-पहल पर राष्ट्रीय सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने ओडिशा के 30 में से 20 जिलों में ई कोर्ट स्थापित करने के हाई कोर्ट प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा, जिलों में वर्चुअल कोर्ट की स्थापना ने ओडिशा हाई कोर्ट को “पूरे राज्य का सही मायने में प्रतिनिधि” होने में सक्षम बनाया है.