4जी न्यूज, ब्रेकिंग अलीगढ़
दिनांक:-19-08-22 दिन शुक्रवार
🔏 महर्षि बाल्मीकि सेना ने की राष्ट्रपति से राजस्थान सरकार को बर्खास्त करने की मांग
राजस्थान में दलित छात्र की शिक्षक की पिटाई के बाद देश मे चारो ओर राजस्थान सरकार का विरोध हो रहा है। राजस्थान सरकार के विरोध में महर्षि बाल्मीकि सेना के पदाधिकारियों ने रामलीला मैदान में प्रदर्शन किया। इस दौरान महर्षि बाल्मीकि सेना ने राजस्थान सरकार का पुतला दहन कर नारेबाजी की और राजस्थान सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित एक भी दिया। इस मौके पर नामित पार्षद राजेन्द्र चौहान, मोनू दिवान, मनोज चौहान, राहुल बाल्मीकि, राजकुमार चौहान, अभय साहिल, अमरदीप बाल्मीकि, अंकित चौहान, चंचल बाल्मीकि, गौरव बेंजी, डॉ संजय चौहान आदि मौजूद रहे।
⛲ PREMIER INSTITUTE OF ALLIED
HEALTH SCIENCES ⛲
2 Years Job Oriented Paramedical
Courses
🙏🙏 ADMISSION OPEN 🙏🙏
▪️ 2022-23▪️
👉 डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टैक्नोलॉजी
👉 डिप्लोमा इन ऑपरेशन थियेटर
टैक्नोलॉजी
👉 डिप्लोमा इन डाइलिसिस टैक्नोलॉजी .
👉 डिप्लोमा इन फिजियोथैरेपी
👉 डिप्लोमा इन आईसीयू टैक्नोलॉजी .
👉 डिप्लोमा इन हॉस्पिटल मैनेजमेंट .
👉 डिप्लोमा इन योग एन्ड नेचुरोपैथी
साइंसेज
👉 डिप्लोमा इन एक्स-रे इमेजिंग
टैक्नॉलोजो
👉 डिप्लोमा इन ऑप्टोमेट्री
👉 डिप्लोमा इन एनेस्थीसिया टैक्नोलॉजी
-योग्यता 10 वीं एवं 12 वीं पास-
पता :- वकार हॉस्पिटल, निकट धौहर्रा पुलिस चौकी, बाईपास रोड अलीगढ़
📞 8439547018
🔏 महिलाओं के अपराधियों के साथ खड़ी होती है भाजपा सरकार : आगा यूनुस
कांग्रेस नेता आगा यूनुस ने कहा कि “बिलकिस बानो के साथ हुए अन्याय पर अगर हम चुप है तो हम इंसान नहीं हैं। एक गर्भवती महिला के साथ वहसी दरिंदो और मानव रूपी भेडियो ने जघन्यतम अपराध किया और 14 लोगो का नरसंहार हुआ और दरिंदो को गुजरात सरकार ने फिर भी आजाद कर दिया। जो चुप है और निषेध तक नही कर सकते उनकी इंसानियत मर चुकी है। देश की समस्त महिलाओ को आगे आना ही चाहिए, ये महिला की वो दास्तान है जहा न्याय व्यवस्था को भाजपा सरकार द्वारा ध्वस्त करने का मामला है और महिलाओ के अपराधियो के साथ खडे होना भाजपा का असल चेहरा उजागर है। देश की सभी महिलाओ और आम जनमानस को आगे आकर महिला के सम्मान के प्रति सरकार के इस निर्लज्ज फैसले का विरोध करना चाहिए। सरकार को इंसाफ के साथ नही खेलना चाहिए।
🙏🙏जन कल्याण समिति🙏🙏
एक ऐसी संस्था जिसने समाजसेवा के क्षेत्र में किए सराहनीय कार्य जैसे :-
🟢 लॉकडाउन में गरीब व जरूरतमंदों की मदद
🟢 शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों की मदद
यह कार्य संस्था पिछले 6 वर्षों से लगातार कर रही है।
संस्था से जुड़ने के लिए संपर्क करें
Reg.ag64829
इमरान खान : मो. नं. 8077779012

🔏 श्री वार्ष्णेय मंदिर में मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व
श्री वार्ष्णेय मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्री वार्ष्णेय मंदिर के प्रवक्ता भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10 बजे दुग्धाभिषेक कार्यक्रम से हुआ। पंडित मनोज मिश्रा व पंडित महेश बृह्मचारी जी ने वैदिक रीति से मंत्रोच्चार के मध्य दूध, दही, शहद, गंगाजल व इत्रादि से लड्डू गोपाल जी का दुग्धाभिषेक कराया, इस अवसर पर सम्पूर्ण मंदिर प्रांगण को सतरंगी लाइटों से दुल्हन की तरह सजाया गया। फूल बंगले में महकते वातावरण में पालने में झूलते आकर्षण का केंद्र खुद बाल रुप में लड्डू गोपाल जी रहे। भक्तों में तो पालना झुलाने की होड़ ही लगी रही। बाँके बिहारी की झाँकी, हिमालय पर्वत पर महाकाल की झांकी, अमर जवान ज्योति व भारत माता की झांकी के साथ अन्य कई जीवंत झाँकियाँ भी अपनी छटा बिखेर रही थी। श्री कृष्ण जन्माष्टमी को सफल बनाने के लिए मन्दिर व्यवस्थापक राधेश्याम गुप्ता स्क्रेप वाले, पुखराज सराफ, राजाराम मित्र ,पूर्व महापौर सावित्री वार्ष्णेय, एल डी वार्ष्णेय, आशा वार्ष्णेय, यतेंद्र वाई के, बृजेश कंटक, गुलाब चन्द्र सुपारी वाले, राजू गनपत, श्याम, पार्षद अलका गुप्ता, अतुल सी ए, अनूप गुप्ता, योगेश वार्ष्णेय बंटी, उमेश सरकोंडा, संजीव बैभव, अमित सर्राफ, देवेंद्र भोला, लक्ष्मी वार्ष्णेय, गिरीश वार्ष्णेय, राहुल स्क्रेप, नीरू वार्ष्णेय, सुभाष लिटिल, एड0 आकाशदीप वार्ष्णेय, अनुपम सज्जू , यतीश वार्ष्णेय ,अंजू वार्ष्णेय, संतोष वार्ष्णेय, अन्नू बीड़ी, कुश वार्ष्णेय, लव गुप्ता, दामिनी गुप्ता, गौरव एल्डरोप, शैलू धर्मवीर, रिकेश वार्ष्णेय, तन्मय वार्ष्णेय, कमल गारमेंट्स, अंकित वार्ष्णेय, मिलिंद वार्ष्णेय, दीपांशु वार्ष्णेय, त्रिलोकी आस्था, जीतू कान्हा, राजेश सेंचुरी, कृष्ण कुमार सीटू, मन्दिर महंत प मनोज मिश्रा, महेश बृह्मचारी, निखिल वार्ष्णेय, नीटू शर्मा, सुनील मित्तल, मधुकर गुप्ता, हीरेन्द्र अग्रवाल, प्रदीप वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे।
🔏 एटरनल जीनियस वन संस्था ने जन्माष्टमी पर कराई नृत्य, मेहंदी एवं चित्रकला प्रतियोगिता
एटरनल जीनियस वन संस्था के बैनर तले भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में “गोविंदा आला रे” नामक निःशुल्क नृत्य, मेहंदी एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन साईं के सी फाइन आर्ट कोचिंग लोधी पुरम आगरा रोड अलीगढ़ में किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गौरी पाठक जिलाध्यक्ष अखिल भारत हिन्दू महासभा ने श्री बांके बिहारी लाल जी के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम का संचालन कृष्णभक्त अभिषेक सक्सैना ने किया। मेरठ से आयीं अनन्या सक्सैना और आराध्या सक्सैना ने बम बम भोले गाने पर नृत्य की सुन्दर प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में कशिश गोयल, तानुष गर्ग, अथर्व अग्रवाल, यश वर्मा, कन्धर्भ कौशिक, प्रियल गर्ग, मनभ डागौर, शिवा गुप्ता, प्रियांशी अग्रवाल, लक्ष्मी बघेल आदि प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि गौरी पाठक द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बॉलीवुड अभिनेत्री सोनिया मित्तल ने सभी प्रतिभागियों को आकर्षक उपहार वितरित कर उनका मनोबल बढ़ाने का कार्य किया। इस मौके पर संस्था के मीडिया प्रभारी अग्नेश यादव, आर्टिस्ट मिंटू डागौर, सिंगर आयुष सक्सैना, प्रीति अग्रवाल एवं शिवानी सक्सैना आदि मौजूद रहे।
🔏 मंदिर श्री वाराह भगवान एवं केसरी किशोर हनुमान जी में मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व
अलीगढ़ के अचल ताल बजरंग मार्केट स्थित मंदिर श्री वाराह भगवान एवं केसरी किशोर हनुमान जी मंदिर पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व उल्लासमय वातावरण में पूर्ण आस्था के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भक्तों ने हिंडोला भी सजाए। वरिष्ठ समाज सेवी राजाराम मित्र ने पालने में लड्डू गोपाल को झुलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम संयोजक नितिन वार्ष्णेय बंदूक वालों ने बताया कि श्री कृष्ण जन्म के साथ महाआरती व कन्हैया को पालने में झुलाने की होड़ भक्तों में लगी रही। इस अवसर पर व्यवस्था में सहयोग के लिए अटल कुमार वार्ष्णेय, रतन कुमार वार्ष्णेय, विपिन राजाजी, भुवनेश आधुनिक, रंजन वार्ष्णेय, उमा वार्ष्णेय, सरिता वार्ष्णेय, ममता गुप्ता, वंदना वार्ष्णेय, दीपिका वार्ष्णेय, अंजना वार्ष्णेय, टीना गुप्ता, प्रशंसा वार्ष्णेय, शुभांगी वार्ष्णेय, पीहू वार्ष्णेय, कुहू वार्ष्णेय, अभिनव वार्ष्णेय, कल्प वार्ष्णेय, सक्षम वार्ष्णेय, तनिष्क वार्ष्णेय, मोहित वार्ष्णेय, लव वार्ष्णेय, ध्रुव ठाकुर, दीपक चौहान, लालू पाठक, हीरा राजपूत आदि उपस्थित रहे।
🔏 राजनैतिक ताकतों को मिलकर दूर करनी होगी सामाजिक कटुता : विवेक बंसल
कांग्रेस के हरियाणा प्रदेश के प्रभारी विवेक बंसल ने अभी हाल ही में राजस्थान के जालौर ज़िले के एक स्कूल में प्रधानाध्यापक द्वारा एक दलित छात्र को निर्ममतापूर्वक पीटकर मारने की घटना पर दुःख व्यक्त किया। विवेक बंसल ने घटना की घोर निंदा करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एसीएम द्वितीय को दिया। विवेक बंसल ने कहा कि ये बड़ी ही दुःख की बात बात है कि वर्तमान समय में देश के अन्दर सामाजिक कटुता तेज़ी से बदल रही है राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी ने छुआछूत व अप्रश्यता समाप्त करने का संकल्प लिया था जिसके फलस्वरूप देश में अप्रश्यता क़ानून लागू हुआ। लेकिन वर्तमान समय में बापू के उस संकल्प को भुलाया जा रहा है। ऐसे समय में देश की राजनैतिक ताक़तों का ये कर्तव्य बनता है कि वर्तमान समय में देश के अन्दर जो सामाजिक कटुता बढ़ रही है उसको रोकने के लिए देश की राजनैतिक ताक़तों को एक साथ सार्थक प्रयास करना चाहिए तभी बापू का संकल्प पूरा किया सकेगा और देश से छुआछात जैसी ख़तरनाक प्रथा को मिटाया जा सकेगा। इस मामले में सरकार ने अपराधी के विरुद्ध कार्यवाही की है और पीड़ित परिवार को मुआवज़ा भी दिया है लेकिन ये क़दम इस प्रकार की घटनाओं को रोकने में सक्षम नहीं हैं इसके लिए हम सबको मिलकर लड़ाई लड़नी है। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष सलाउद्दीन वसी, गया प्रसाद गिर्राज, डूंगर सिंह, जितेन्द्र कुमार सिंह, मुकेश वार्ष्णेय, शाहिद खान, ठा० सोमवीर सिंह, साबिर अहमद, नीतेश कुमार, सुनील कुमार जाटव, शाहिद मालिक सभासद, लटूरीमल अग्रवाल, रिजवान अल्वी, डा० ज़मीर अहमद, मुकेश अग्रवाल, हुसैन रज़ा, वसीम खान, मोहम्मद अशफाक़ आदि मौजूद रहे।
🔏 महिला कांग्रेस राजीव गांधी की जयंती को मनाएगी महिला राजनीतिक सशक्तिकरण दिवस के रूप में
अलीगढ़ की महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष जरीना आगा ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती 20 अगस्त को है। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस ने तय किया है कि उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिये अब से हर साल हम 20 अगस्त को “महिला राजनीतिक सशक्तिकरण दिवस” मनाएँगे। ये पंचायतों और स्थानीय नगर निकायों में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उनके योगदान को समर्पित है। इस अवसर पर महिला कांग्रेस महिलाओं के लिए STREE यानी – Support Team For Relief Emergency & Empowerment टोल फ्री नंबर भी लाँच करेंगे। स्वर्गीय राजीव गांधी ने जो महिलाओ के लिए पंचायत चुनाव मे आरक्षण दिया उनकी महिलाओ के उत्थान और सम्मान के प्रति सोच को आगे ले जाना है। प्रियंका गांधी के महिलाओ के लिए उनकी समृद्धि सशक्तिकरण और राजनीतिक भागीदारी के मिशन को कामयाब करेंगे।
🔏 अकराबाद विकास खंड के गाँव गंगलपुर, बिस्तोली में दिवाकर समाज ने कराइ खेलकूद प्रतियोगिता
अलीगढ के अकराबाद विकास खंड के गाँव गंगलपुर, बिस्तोली में दिवाकर समाज द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताओं हुई। जिनमे दौड़, रस्साकसी, ऊँची कूद एवम लम्बी कूद इत्यादि का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ सपा नेत्री एवम पूर्व विधानसभा प्रत्याशी छर्रा लक्ष्मी धनगर ने किया। खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते हुये उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से युवाओं में भाईचारा बढ़ता हैं। शारीरिक और मानसिक विकास होता है। समय-समय पर होने वाली प्रतियोगिताएं आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं। युवाओं ने 400 मी, 800 मी एवम 1600 मी की दौड़ प्रतियोगिताओं में क्रमशः राहुल यादव गाँव मानिकपुर, मनोज चौधरी गाँव उतरा, पवन कुमार गाँव उतरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद में मुरारी विराट राहुल ने प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिताओं के मुख्य आयोजककर्ताओं विकास नारायण एमपीएड, सतेंद्र कुमार दिवाकर की प्रशंसा की। प्रतियोगिताओं के दौरान नीतेश दिवाकर, कुलदीप कुमार, रोहित दिवाकर, दुर्गेश कुमार, रवि नारायण, देवेंद्र कुमार, सनी कुमार, रतेंद्र कुमार, दीपक, विवेक, सचिन दिवाकर, कुलदीप कुमार, आकाश कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।
🔏 सरकारी जमीन पर किए जा रहे निर्माण को प्रशासन ने रुकवाया
अलीगढ के अलहदाद पुर में दबंग लोग सरकारी जमीन पर कब्ज़ा कर निर्माण करा रहे थे। इसकी शिकायत गांव के ही हेमेंद्र सिंह हेमू ने गांव के लोगों के साथ एडीएम प्रशासन से की। एडीएम प्रशासन ने एसडीएम कोल को मामले में जाँच कर कार्यवाही के निर्देश दिए। एसडीएम कोल ने गांव में टीम भेजकर काम रुकवा दिया। तहसीदार डॉ गजेंद्र पाल ने बताया कि गांव में सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत मिली थी। काम रुकवा दिया गया है।
🔏 भारतीय माली (सैनी) समाज उत्थान एवं विकास समिति 21 अगस्त को करेगी मेधावी छात्रों को सम्मानित
भारतीय माली (सैनी) समाज उत्थान एवं विकास समिति 21 अगस्त को अलीगढ़ के अचल ताल स्थित रामलीला मैदान में मेधावी छात्र – छात्राओं को सम्मानित करेगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि औधौगिक विकास संसाडियवकार्य राज्य मंत्री जसवंत सैनी, विशिष्ट अतिथि डॉ गीता शाक्य राज्य सभा सांसद शामिल होंगे। कार्यक्रम में जिले व प्रदेश के उभरते हुए कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। सांसद, विधायक और भारत केसरी सचिन पहलवान कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में संयोजक मुकेश सैनी, सह संयोजक अमित सैनी, बंटू सैनी, राकेश लंबरदार, लक्ष्मी नारायण गांधी, सुरेश चंद्र कुशवाह, नरेंद्र सैनी, देवेंद्र सैनी का सहयोग रहेगा।
4जी न्यूज अलीगढ़
अलीगढ़ की ताजा ख़बर अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए 7906198284 पर सम्पर्क करें। खबर प्रकाशित कराने हेतु 4gnewsaligarh@gmail.com पर भेजें।
4जी न्यूज अलीगढ़
अली-7906198284
