कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही निघासन पुलिस।
निघासन-खीरी
⬆️ निघासन कोतवाली क्षेत्र में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे अपराधों पर crpc 151 करने में माहिर दिखाई दे रही निघासन पुलिस।
⬆️ निघासन कोतवाली क्षेत्र में किसी भी मामले को मामूली धाराओं में करते है कार्यवाही।
⬆️ निघासन कोतवाली में मामला चाहे छेड़छाड़ का हो या फिर मार पीट का कार्यवाही सिर्फ 151 की ही होगी।
⬆️ निघासन कोतवाली का मामला यही नही खत्म हूआ ,घटना चाहे चोरी की हो या फिर युवतियों की गुमशुदगी की लेकिन कार्यवाही 151 की ही होगी।
⬆️ निघासन कोतवाली में पीड़ितों को हफ्ते हफ्ते भर लगवाया जाता है कोतवाली के चक्कर लेकिन सही ढंग से नही करवा पाती निघासन पुलिस कार्यवाही।
⬆️ कोतवाली निघासन में पीड़ितों को सही न्याय नही दिलवा पा रही निघासन पुलिस कड़कती धूप में पीड़ित लगाते हैं कोतवाली के चक्कर।
⬆️ निघासन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पर आखिर कौन मेहरबान जिससे पीड़ितों को नही मिल पा रहा सही न्याय।
⬆️ कोतवाली निघासन में शिकायत प्राथना देखकर यदि उच्चाधिकारियों द्वारा 151 की फाइलों की करवाई जाए जांच तो प्रभारी निरीक्षक की आदेशित करतूतों का होगा खुलासा।