
बिग बॉस में जितना घर में कैद सेलेब्स दर्शकों को एंटरटेन करते हैं उतना ही सलमान खान सिर्फ वीकेंड में नजर आकर कर देते हैं। शो को हिट बनाने में सलमान का कॉन्ट्रोब्यूशन काफी ज्यादा रहा है। एक्टर बिग बॉस से पिछसे 10 सालों से जुड़े हुए हैं और उनकी जगह फैंस किसी और को होस्ट की जगह देखना भी नहीं चाहते। पिछले सीजन में सलमान की जगह कभी-कभी फराह खान नजर आ जाती थीं, लेकिन फैंस को वे कुछ खास पसंद नहीं आईं और शो की टीआरपी गिरती चली गई।

बता दें कि रोहित शेट्टी पहले से ही कलर्स के साथ जुड़े हुए हैं और कई सालों से खतरों के खिलाड़ी को होस्ट कर रहे हैं। सलमान की तरह वो भी दर्शकों को खूब एंटरटेन करते हैं और कई बार जरुरत पड़ने पर कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने से भी पीछे नहीं हटते।