बराक-8 मिसाइल को इजरायल और भारत ने साथ मिलकर बनाया है। इसकी रेंज 70 किलोमीटर की बताई जाती है। इस मिसाइल की डिजाइन इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज और भारत के डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) ने एक साथ मिलकर किया है। बराक-8 का निर्माण भारत डॉयनामिक्स लिमिटेड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और राफेल अडवांस डिफेंस लिमिडिट संयुक्त रूप से करती हैं।
2016 से यह मिसाइल तीन देशों की सेना में तैनात है। बराक-8 मिसाइल भारतीय थल सेना, वायु सेना और नौसेना में पहले से ही तैनात है। इसके अलावा इजरायली नौसेना अजरबैजान की वायु सेना इस मिसाइल का इस्तेमाल करती हैं।

बराक 8 सिस्टम को कई तरह के खतरों से बचाने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें हवाई जहाज, हेलीकॉप्टर, ड्रोन, क्रूज मिसाइल और एंटी-शिप मिसाइल शामिल हैं। इसे जमीन पर या समुद्र में तैनात किया जा सकता है।