चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे एशियन गेम्स 2023 में भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन जारी है. भारत ने शनिवार को अपना 100वां मेडल जीता. भारतीय महिला कबड्डी टीम ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया. इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला कबड्डी टीम और देशवासियों को बधाई दी.
भारतीय महिला कबड्डी टीम ने फाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे को केवल एक अंक के अंतर से मात देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. सांस थाम देने वाले फाइनल में भारत ने चीनी ताइपे को 26-25 के स्कोर से हराया. भारतीय महिला कबड्डी टीम के सहारे देश ने एशियन गेम्स 2023 में अपना 25वां गोल्ड मेडल जीता.