Amit shah: जानकारी के अनुसार, अमित शाह और नड्डा शुक्रवार शाम को गुवाहाटी जाएंगे। जेपी नड्डा यहां कुछ बैठकों में शामिल होने के बाद शनिवार की शाम रवाना होंगे, जबकि शाह कई ऑफिशियल कार्यक्रमों के बाद रविवार की शाम को राज्य से रवाना होंगे।
Amit shah: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और बीजेपी (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) का असम (Assam) दौरा आज से शुरू हो रहा है। दोनों दिग्गज नेता नॉर्थ ईस्ट में तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। असम में अपने दौरे से पहले गृहमंत्री अमित शाह का गंगटोक में भी कार्यक्रम है। यहां वो राजभवन में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद मनन भवन, गंगटोक में सहकारी डेयरी कॉन्क्लेव-2022 कार्यक्रम में भाग लेंगे। वहीं असम में अमित शाह और नड्डा बीजेपी के नए पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। जिसे नॉर्थ-ईस्ट में बीजेपी का सबसे बड़ा ऑफिस बताया जा रहा है।