इनोवा कार में संजय गुप्ता (45) पुत्र सुभाष चंद्र गुप्ता, सौरभ उर्फ सोनू गुप्ता (45) पुत्र गोपाल चंद गुप्ता, ड्राइवर हरेंद्र गर्धव सभी निवासी फिरंगीपारा, कोटा, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ सवार थे। उनके साथ पुरोहित बिलासपुर के ही चकरभाटा का रहने वाला पुरोहित श्याम दीक्षित भी था।
हंडिया के चकमदा गांव के पास प्रयागराज-वारणसी हाईवे पर इनोवा कार खड़े ट्रक से जा भिड़ी। इसमें इनोवा सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि, दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार सवार संगम में अस्थि विसर्जन कर वाराणसी जा रहे थे।
इनोवा कार में संजय गुप्ता (45) पुत्र सुभाष चंद्र गुप्ता, सौरभ उर्फ सोनू गुप्ता (45) पुत्र गोपाल चंद गुप्ता, ड्राइवर हरेंद्र गर्धव सभी निवासी फिरंगीपारा, कोटा, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ सवार थे। उनके साथ पुरोहित बिलासपुर के ही चकरभाटा का रहने वाला पुरोहित श्याम दीक्षित भी था।