➡️ लूट के 02 लाख 20 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त 02 बाइक, अवैध तमंचा कारतूस व चाकू बरामद.

चित्रकूट/मानिकपुर। दिनाँक 25.05.2024 को मानिकपुर कोतवाली अंतर्गत कल्याणपुर के जंगलों में गुटखा व्यापारियों के साथ हुयी लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुये लूट की घटना कारित करने वाले 04 अभियुक्तों को लूट के 02 लाख 20 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त 02 बाइक, अवैध तमंचा कारतूस,चाकू, व्यापारी के मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया
रिपोर्टर=अभिषेक ओबेरॉय
इंडिया न्यूज़ 20