चित्रकूट – ब्रेकिंग मऊ- मानिकपुर बिधानसभा के रामनगर ब्लाक के बरुआ गांव मे ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिस्कार सुबह 8.30तक केवल 14 मत पड़े चित्रकूट – ब्रेकिंग मऊ- मानिकपुर बिधानसभा के रामनगर ब्लाक के बरुआ गांव मे ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिस्कार सुबह 8.30तक केवल 14 मत पड़े।

ग्रामीणों का आक्रोश गांव मे सड़क खराब होने से नाराज है ग्रामीण।ग्रामीणों का कहना जब तक सड़क नहीं तब तक बोट नहीं एसडीएम व भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका चेयर मैंने ग्रामीणों से मतदान करने की करो रहे है अपील।