चित्रकूट में कई साल से बन रहे प्रदेश के पहले टेबल टॉप हवाई पट्टी का काम पूरा हो गया है। आज 10 मार्च रविवार से चित्रकूटवासियों व श्रद्धालुओं का यहां से हवाई यात्रा करने का सपना साकार हो जाएगा। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने वर्चुली किया। ट्रायल उड़ान लखनऊ की होगी। बता दें कि चित्रकूट एयरपोर्ट बुंदेलखंड का पहला एयरपोर्ट है. यहां के अलावा बुंदेलखंड के जिलों में कोई भी एयरपोर्ट नहीं है.
हफ्ते में दो दिन उड़ानबता दें कि फिलहाल सप्ताह में 2 दिन ही लखनऊ के लिए फ्लाइट उड़ान भरेगी. चित्रकूट से 12 बजकर 35 मिनट पर लखनऊ के लिए फ्लाइट टेकऑफ करेगी और 1 बजकर 40 मिनट में लखनऊ पहुंच जायेगी और लखनऊ से चित्रकूट के लिए 11:40 मिनट पर फ्लाइट चित्रकूट के लिए उड़ान भरेगी. फ्लाईबिग ने अपनी साइट पर इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया है. अगर किराए की बात करें तो चित्रकूट से लखनऊ के सफर के लिए यात्रियों 1100 रुपये लगेंगे.

जिला महासचिव पत्रकार समाज कल्याण समिति
कर्वी चित्रकूट