दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में शनिवार को बीजेपी के विधायक वॉकआउट कर गए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान सदन को संबोधित किया। उन्होंने ईडी समन को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला। वहीं मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना को लेकर भी बात कही। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले इस योजना का विरोध कर रहे हैं और रोकना चाह रहे हैं।
दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। इसमें निलंबन वापस होने के बाद बीजेपी के सभी सातों विधायक पहुंचे। हालांकि बाद में वे वॉकआउट कर गए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस दौरान सदन को संबोधित किया और बीजेपी पर जमकर हमला बोला।
