श्री अशोक जाटव, मां भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री लव कुश चतुर्वेदी, मां अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कर्वी श्री नरेंद्र गुप्ता, डिस्ट्रिक कोऑपरेटिव बैंक बांदा चित्रकूट के अध्यक्ष श्री पंकज अग्रवाल,मऊ मानिकपुर विधायक के प्रतिनिधि श्री रविप्रकाश त्रिपाठी की उपस्थिति में भजन संध्या स्थल सीतापुर चित्रकूट में मां मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नलकूप उपभोक्ता कृषकों को मुफ्त विद्युत आपूर्ति कार्यक्रम का एलसीडी के माध्यम से सीधा प्रसारण दिखाया गया।
मां सांसद बांदा/ चित्रकूट ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को बड़ी सौगात देकर निजी नलकूपों के बिजली बिल 1 अप्रैल 2023 से माफ किया है अब किसी भी किसान को कोई विद्युत बिल नहीं देना पड़ेगा, उन्होंने कहा कि जनपद चित्रकूट के निजी नलकूप उपभोक्ता 10895 लाभान्वित इस योजना से हुए हैं जिसमें औसत मासिक बिल साढ़े सात हॉर्स पावर के 1360 रुपए बिल आता था प्रति माह विद्युत बिल 1. 41 करोड रुपए एवं प्रतिवर्ष कुल माफ बिल 17 करोड रुपए है, उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी तथा माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करके लाभान्वित कराया जा रहा है। आप लोग भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ ले। अधिशासी अधिकारियों से कहा कि इस योजना का प्रचार प्रसार कर जनपद के किसान भाइयों को लाभान्वित कराया जाए।
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस दिन के लिए उत्तर प्रदेश का किसान इंतजार कब से कर रहा था और आंदोलन भी करते थे किसानों को जेल भी जाना पड़ता था आज मुख्यमंत्री जी ने यह योजना लागू करके किसानों को लाभान्वित कराया है यह योजना 1 अप्रैल 2023 से आने वाले समय तक के लिए निजी नलकूपों का बिल माफ किया गया है, उन्होंने कहा कि जब से मोदी जी की सरकार देश में बनी है तो देश विश्व की पांचवी शक्ति बन चुका है अर्थव्यवस्था में अब प्रधानमंत्री जी का इरादा है कि आने वाले समय में तीसरी अर्थव्यवस्था की शक्ति बने, राष्ट्रवाद के लिए भगवान श्री राम की तपोस्थली चित्रकूट का सीधा अयोध्या धाम से जुड़ा हुआ है।
अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कर्वी ने कहा कि आज हम सभी लोग माननीय मुख्यमंत्री जी की इस योजना को जो लागू करके किसानों का विद्युत बिल माफ किया है किसान खाद व बीज के लिए परेशान रहता था तो बिजली बिल कहां से भर पाए इसको ध्यान में रखते हुए भाजपा की सरकार अपने संकल्प पत्र में जो घोषणा किया था उसमें आज विद्युत बिल को माफ किया गया है।

कार्यक्रम के अवसर पर सांसद प्रतिनिधि श्री शक्ति प्रताप सिंह तोमर भारतीय जनता पार्टी के श्री राजकुमार त्रिपाठी श्री शिवाकांत पांडे श्री आशीष रघुवंशी अन्य जनप्रतिनिधि एवं उपनिदेशक कृषि श्री राजकुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत श्री दीपक सिंह, श्री आर एस वर्मा, श्री मुकेश कुमार, उपखंड अधिकारी श्री अनिल कुमार सहित संबंधित अधिकारी किसान भाई मौजूद रहे।
रिपोर्टर=अभिषेक ओबेरॉय
जिला महासचिव पत्रकार समाज कल्याण समिति
कर्वी चित्रकूट