जनपद में फिर लोकेशन गैंग हुआ हुआ सक्रिय,कई लोकेशन माफियाओं के ऊपर हुई कार्यवाही के बाद भी नहीं खत्म हो रहा लोकेशन गैंग का सिलसिला,खुलेआम स्थानीय प्रशासन के नाक के नीचे दी जाती है ओवरलोड वाहनों के संचालकों को अधिकारियों की लोकेशन,राजापुर सरधुआ थाना क्षेत्र में जमकर फल फूल रहा लोकेशन गैंग,खुलेआम करते है बड़े अधिकारियों की लोकेशन आउट,स्थानीय पुलिस और अधिकारी बने मूकदर्शक,जानकारी के मुताबिक राजू खान,रहूफ खान,ओमकार विश्वकर्मा,शकील अहमद और चिंटू रैकवार जमकर खुलेआम स्थानीय प्रशासन के नाक के नीचे चला रहे लोकेशन गैंग का काला कारोबार, बड़ा सवाल कैसे होती हैं लोकेशन माफियाओं को जनपद के बड़े अधिकारियों की लोकेशन की जानकारी क्या लोकेशन गैंग में कुछ सरकारी महकमे के लोग भी शामिल????? देखने वाली बात यह होगी की अब जिला प्रशासन इन लोकेशन माफियाओं पर कब तक कार्यवाही करता है या ऐसे ही अपने रसूख के बल पर यह लोकेशन माफिया खुलेआम अपना गोरख धंधा चलाते रहेंगे।

जिला महासचिव पत्रकार समाज कल्याण समिति
कर्वी चित्रकूट