Shahjahan Sheikh शाहजहां बांग्लादेश से बंगाल आया था और यहां आकर उसने अपना खौफ का सम्राज्य खड़ा कर दिया। उत्तर 24 परगना का संदेशखाली बांग्लादेश की सीमा से जुड़ा है इसी वजह से वो यहां आकर रहने लगा। शुरू में शाहजहां ने खेतों और ईंट-भट्ठों पर मजदूर की तरह काम किया। आइए जानें आखिर कैसे शाहजहां शेख ने अपना इतना बड़ा आतंक का अड्डा बनाया।
नई दिल्ली। Shahjahan Sheikh राशन घोटाला और संदेशखाली मामले का आरोपी टीएमसी नेता शाहजहां शेख कई दिनों तक गायब रहने के बाद आखिरकार बंगाल पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। शाहजहां 55 दिनों से फरार चल रहा था और उसपर संदेशखाली में महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने तक के आरोप लगे हैं।
