मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से एक अनोखी खबर सामने आ रही है। यहां एक किसान ने लहसुन की खेती की है। लेकिन किसान के खेत से कई बार लहसुन चोरी हो गए। अब किसान ने अपने लहसुन को बचाने के लिए खेतों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। वहीं सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोर को पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया।
छिंदवाड़ा। इस बार लहसुन के किसानों की बंपर कमाई हो रही है। जिले के पोनार के किसान राहुल देशमुख ने 13 एकड़ खेत में लहसुन की खेती की है। लहसुन के दाम महंगे होने के कारण खेत से लहसुन चोरी हो रहा है। खेत से चोरी न हो इसके लिए किसान राहुल ने खेत में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
