बीते दिनों चित्रकूट में ओला वृष्टि से नष्ट हुई किसानों की फसल का अभी तक नही मिला मुआवजा।भरतकूप थाना क्षेत्र के रसिन गांव के आधा सैकड़ा की संख्या में किसान नष्ट फसल को लेकर पहुंचे तहसील कर्वी।आज तहसील दिवस पर सदर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन ।ओला वृष्टि से हुई नष्ट फसल का किसानों ने मुआवजे की मांग ।

जिला महासचिव पत्रकार समाज कल्याण समिति
कर्वी चित्रकूट