दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन सीएम अरविंद केजरीवाल भाग लेने पहुंचे। उन्होंने कहा कि वन टाइम सेटलमेंट स्कीम पर आज चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि दिल्ली बहुत ही नीच और घटिया राजनीति की शिकार है। आज दिल्ली की 40 प्रतिशत आबादी पानी के अनाप शनाप बिलों से परेशान है। इसीलिए हम स्कीम लाए हैं लेकिन उसे भी अटकाया जा रहा है।
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन नियम संख्या 280 (विशेष उल्लेख) के तहत पहले विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं रखी। इसके बाद आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती द्वारा जल बोर्ड की बिल माफी योजना पर बनी वन टाइम सेटलमेंट स्कीम पर चर्चा का प्रस्ताव रखा गया।
