दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा कि ईडी को कथित आबकारी घोटाले में दो साल की की जांच में अभी तक कुछ भी साक्ष्य नहीं मिले हैं। यह पूरा का पूरा केस झूठ की नीव पर है पूरा का पूरा फर्जीवाड़ा है। यह केस केवल गवाही पर बनाया गया है। गवाही दबाव बनाकर दिलवाई गई है लोगों को धमकाकर डराकर गलत बयान दिलवाए गए।
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक्शन को लेकर कई सवाल उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि ईडी के पास कोई पुख्ता सबूत नहीं है। आम आदमी पार्टी को चुप कराने के लिए ईडी हमारे नेताओं के घर पर छापे मार रही है, लेकिन हम चुप बैठने वाले नहीं हैं। उन्होंने दावा किया कि ईडी की छापेमारी में एक रुपया भी बरामद नहीं हुआ है।