धक्का-मुक्की के बीच धड़ाम से गिरे ‘बिग बॉस 17’ विनर, वीडियो वायरल Munawar Faruqui बिग बॉस 17 का खिताब अपने नाम कर चुके कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी आज किसी परिचय का मोहताज बनकर नहीं रह गए हैं। शो में किसी ने उनकी जर्नी को सराहा तो किसी ने ट्रोल किया। बहरहाल तमाम बाधाओं को पार करते हुए कॉमेडियन ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। मुनव्वर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह भीड़ से घिरे नजर आ रहे हैं।
नई दिल्ली। ‘बिग बॉस 17’ के विनर मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) को लेकर लोगों की दीवानगी कम होने का नाम नहीं ले रही। ट्रॉफी जीतकर आए मुनव्वर की एक झलक पाने के लिए भी लोग बेताब हैं। सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें मुनव्वर को लेकर लोगों की दीवानगी देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में एक वीडियो और सामने आया है, जिसमें बांद्रा के एक रेस्ट्रॉन्ट से निकलते हुए मुनव्वर बुरी तरह से भीड़ से घिर गए।